राकेश बंसल को DDCA उपाध्यक्ष पद से हटाया गया

नई दिल्ली : दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने राकेश बंसल को उपाध्यक्ष पद से हटा दिया जब यह पता चला कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले में आरोप पत्र दाखिल किया गया है। राकेश पर आरोप है कि उन्हें एक कंपनी को 50 लाख रुपये का चेक जारी किया जो बाउंस हो गया और उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया। डीडीसीए ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा, ‘‘डीडीसीए को बुधवार को जानकारी मिली कि डीडीसीए उपाध्यक्ष राकेश बंसल के खिलाफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तुषार गुप्ता की अदालत ने परक्राम्य लिखत अधिनियम की धारा 138 के तहत आपराधिक मामले में आरोप तय किए हैं।’’
READ NEWS : IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिये टीम इंडिया का चयन...
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली जिला अदालत के आधिकारिक ई कोर्ट वेब पोर्टल से पुष्टि करने पर पता चला कि मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तुषार गुप्ता की अदालत ने नौ सितंबर 2019 में उपरोक्त आदेश जारी किए।’’ राकेश डीडीसीए के पूर्व दागी अध्यक्ष और बीसीसीआई उपाध्यक्ष स्नेह बंसल के छोटे भाई हैं। स्नेह बंसल पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगा था। क्रिकेट से कोई ताल्लुक नहीं रखने वाले राकेश को प्रशासन में लाया गया क्योंकि उनके भाई को शर्मा गुट से चुनाव लड़ने के लिए कोई समर्थक नहीं मिला।
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: Rakesh Bansal removed as DDCA Vice President