भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लोकर वसीम खान ने कही बड़ी बात, पढ़ें जरूर
लाहौर : जब भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होता है दोनों देशों के लोगों के बीच एक अलग ही तरह का जनून देखने को मिलता है। फैंस किसी भी कीमत पर अपनी टीम को जीतता हुआ देखना चाहते हैं। लेकिन पीसीबी के नए प्रबंध निदेशक वसीम खान का मानना है कि निकट भविष्य में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज खेले जाने की संभावना बहुत कम है। लेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने इस सप्ताह पीसीबी के प्रबंध निदेशक का पद संभालने के बाद लाहौर में पत्रकारों से यह बात कही।
READ NEWS : टीम इंडिया के इस क्रिकेटर को हाकी और डंडों से पीटा, हमले...
वसीम खान ने भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट खेले जाने को लेकर सवाल पूछे जाने पर कहा, ‘‘यह एक बहुत बड़ी चुनौती है, और मुझे नहीं लगता कि इसका समाधान जल्द निकलेगा। भारत में चुनाव होने वाले हैं इसलिए निकट भविष्य में कुछ नहीं होने वाला है। लेकिन पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी और हम सभी भारत से बातचीत शुरू करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।’’
READ NEWS : टी20 में हार से निराश रोहित बोले हम जीत सकते थे, लेकिन...
पीसीबी के प्रबंध निदेशक ने कहा, ‘‘हम लगातार भारत से क्रिकेट खेलने को लेकर कहते रहते हैं, लेकिन हमें ऐसी परिस्थितियां बनाने की जरूरत है जब भारत की ओर से भी क्रिकेट खेलने का प्रस्ताव आए। यह काफी दुख की बात है कि हम भारत के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं, लेकिन इन सब के बावजूद जिंदगी चल रही है। हमें आगे बढ़ने की जरूरत है। हम भारत का हमेशा इंतजार नहीं कर सकते। हमारा ध्यान पाकिस्तान क्रिकेट को विकसित करने की ओर है। हम अपनी टीम और खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता दिलाना चाहते हैं जिसके लिए हम काम कर रहे हैं।’’
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: possibilities of cricket between India-Pakistan are likely less, Says Wasim Khan