15-20 लोगों ने महिला पर फेंका डीजल, आग की लपटों में घिरी महिला का Video हुआ Live

बोकारोः बोकारो में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर हुए झगड़े के बीच आग की लपटों से झुलसी महिला अनीशा परवीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। उनके बेटे का आरोप है कि मकान खाली कराने के विवाद को लेकर घर पर हमला बोलने वाले 15-20 लोगों ने उन पर डीजल छिड़ककर आग.

बोकारोः बोकारो में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर हुए झगड़े के बीच आग की लपटों से झुलसी महिला अनीशा परवीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। उनके बेटे का आरोप है कि मकान खाली कराने के विवाद को लेकर घर पर हमला बोलने वाले 15-20 लोगों ने उन पर डीजल छिड़ककर आग लगा दी। यह वारदात बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र के बांसगोड़ा की है। आग की लपटों में घिरी महिला का वीडियो वायरल हो गया है।

गुरुवार सुबह महिला की मौत की सूचना मिलते ही इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। महिला का पुत्र जहां उसे हमलावरों द्वारा जलाए जाने का आरोप लगा रहा है, वहीं वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस का कहना है कि महिला खुद से आग लगाती दिख रही है। बोकारो के एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि घटना का सच क्या है, इसके लिए जांच की जा रही है। मामला पारिवारिक एवं जमीन विवाद है। थाने में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

महिला के पुत्र मुजाब अली के मुताबिक बुधवार दोपहर 15-20 लोगों ने घर पर हमला किया। इनमें कुछ महिलाएं भी थी। वे मकान खाली कराने का दबाव डाल रहे थे। उस वक्त उनकी मां घर पर नहीं थी। थोड़ी देर बाद वह पहुंचीं तो उन पर तेल छिड़क कर आग लगा दी गई। पुत्र मुजाब अली ने मां को बचाने की कोशिश की। उसके भी दोनों हाथ झुलस गए हैं। महिला को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया था। वहां बर्न यूनिट की व्यवस्था नहीं होने के चलते उन्हें बोकारो जनरल अस्पताल रेफर किया गया था, जहां बुधवार देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

- विज्ञापन -

Latest News