Indigo का टिकट बुकिंग पर बंपर ऑफ़र, 899 रुपये में ले हवाई सफ़र का मज़ा
नई दिल्ली: इंडिगो की तरफ से तीन दिनों के लिए बंपर डिस्काउंट निकाला गया है। सेल के अंतर्गत टिकट बुकिंग 899 रुपये से शुरू हो रही है। इंटरनेशनल फ्लाइट की टिकट 3399 रुपये से शुरू हो रही है। अमेरिकन एक्सप्रेस, RBL और DBS बैंकों के कार्ड का इस्तेमाल करने पर 20 फीसदी का कैशबैक अलग से मिलेगा। सेल आज शुरू हुई है जो 13 फरवरी तक चलेगी। सेल के दौरान बुक किए गए टिकट पर 26 फरवरी से 29 सितंबर के बीच यात्रा की जा सकती है।
इन बातों का रखें ध्यान
1. इंडिगो की इस सेली का फायदा उठाने के लिए यात्रियों को 11 फरवरी से 13 फरवरी की रात 11.59 के पहले टिकट बुक करना होगा।
2. यात्रियों को यात्रा करने के कम से कम 15 दिन पहले टिकटों की बुकिंग इस ऑफर के तहत की जानी होगी।
3. इस स्कीम के तहत बहुत लिमिटेड सीटें उपलब्ध हैं। ऐसे में उपलब्धता के आधार पर ही इंडिगो अपने ग्राहकों को इस स्कीम का लाभ देगा।
4. इस स्कीम के तहत एयरपोर्ट चार्ज और अन्य सरकारी चार्जों पर किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।
सौरव गांगुली ने खरीदी नई BMW G 310 GS, जानें इस एडवेंचर बाइक की कीमत
6. यह ऑफर सिर्फ इंडिगो की विभिन्न सेक्टरों में जाने वाली नॉन स्टॉप घरेलू व अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों पर ही लागू होगी।
7. इस स्कीम को किसी अन्य स्कीम के साथ नहीं जोड़ा जाएगा।
8. इस स्कीम के तहत खरीदे गए टिकटों में न तो कई बदलाव होगा न हीं ग्राहक इसे किसी को ट्रांस्फर कर सकेंगे।
9. यह ऑफर ग्रुप बुकिंग के लिए लागू नहीं होगा।
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: Bumper offer on Indigo ticket booking, The fun of taking a trip to Rs 899