लुधियाना: स्वाइन फ्लू से 2 संदिग्ध मरीजों की मौत
लुधियाना: स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को स्वाइन फ्लू के 2 संदिग्ध मरीजों की मौत हो गई। दोनों मरीज मंडी अहमदगढ़ के रहने वाले थे। वह कई दिनों से फिरोजपुर रोड स्थित ग्लोबल अस्पताल में दाखिल थे। यहां स्वाइन फ्लू के शक में उनकी टैमीफ्लू दवा का कोर्स भी शुरू हो चुका था, और उन्हें दूसरे मरीजों से अलग आईसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा था। मंडी अहमदगढ़ की रहने वाली युवती को हफ्ते से भी ज्यादा वक्त पहले अस्पताल में दाखिल कराया गया था। बाद में हालात बिगड़ने पर उसे वैंटीलेटर पर रखा गया था।
वहीं मंडी अहमदगढ़ के 45 वर्षीय व्यक्ति को सोमवार को अस्पताल में दाखिल कराया गया था। तब से उसकी हालत लगातार नाजुक थी, और वह वैंटीलेटर पर था। मरीज का उपचार कर रहे डा.आर.के. करकरा ने कहा कि स्वाइन फ्लू के मरीजों की विभिन्न कैटेगरी होती हैं, जिस कैटेगरी में उक्त दोनों मरीज थे, उसमें उनमें स्वाइन फ्लू का संदेह था, इसलिए उन्हें टैमीफ्लू दवा का कोर्स शुरू करा दिया गया था। बता दें कि अभी तक लुधियाना में स्वाइन फ्लू के 36 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 6 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरे जिलों के 6 मरीज व जम्मू-कश्मीर के एक मरीज की भी स्थानीय अस्पतालों में मौत हो चुकी है। हालांकि स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों की मौतों का आंकड़ा इसमें शामिल नहीं है।
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: 2 people die of swine flu in Ludhiana