FDA ने नशों की आदत डालने वाली 16 दवाओं का अवैध भंडारण करने वाली दुकानें की सील

चंडीगढ़: नशीली दवाओं के व्यापारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए पंजाब के ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विंग ने राज्य भर में अवैध ढंग से दवाएं बेचने वाली 16 दुकानें बंद कर दी हैं। पंजाब के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के कमिश्नर केएस पन्नू ने बताया कि नशों के विरुद्ध राज्य सरकार की जीरो टौलरैंस पॉलिसी के मद्देनजर, कमिश्नरेट ने थोक के साथ- साथ परचून-बिक्री लाइसेंस धारकों की तरफ से ट्रामाडोल और टेपैंटाडोल नामक नशे की आदत डालने वाली दवाओं के भंडारण, बिक्री और वितरण पर विशेष पाबंदियां लगाने के आदेश जारी किए हैं।
Read More 73 साल पहले करोड़ों रुपए लेकर अलग हुआ था पाकिस्तान, आज बर्बादी की कगार पर
Read More भारत को एक और बड़ा झटका देने की तैयारी में अमेरिका, WTO से करेंगे सिफारिश
इन दवाओं 6 और दवाओं डेकस्ट्रोप्रोपोकसीफीन, डाईफिनोकसीलेट, कोडीन, पेंटाजोसाईन, बुप्रीनोरफाईन और नाईट्राजीपेम पर पहले ही लगाई गई पाबंदियों के अलावा रोक लगाई गई है। पाबंदी लगाए जाने के बावजूद, ड्रग कंट्रोल अफसरों और जाेनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी द्वारा नियमित जांच करने पर विभिन्न कैमिस्टों की दुकानों पर नशों की आदत डालने वाली दवाओं का अवैध भंडारण पाया गया। पन्नू ने कहा सील की गई कैमिस्ट की दुकानों में मुक्तसर, भुच्चो, तरनतारन, मोगा, संगरूर और गुरदासपुर की एक-एक दुकान शामिल हैं, जबकि बठिंडा, फिराेजपुर, जालंधर, मोहाली और पटियाला की दो -दो दुकानें शामिल हैं।
Read More कश्मीर मामले पर अब पाकिस्तान ने चली ये नई चाल
Read More सुखविंदर रंधावा ने किया जेलों में सुधार का दावा, फिर भी बरामद हाे रहे माेबाइल फाेन
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: FDA Seals 16 Illegal Drugstore Shops