Zomato को फिर मांगनी पड़ी माफ़ी, पनीर की जगह निकली हैरान करने वाली चीज़
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में Zomato ऐप से खाना मंगाने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि पनीर की जगह उसके खाने में प्लास्टिक फाइबर दिया गया था। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और खाने को जांच के लिए भेज दिया है। वहीं घटना पर जोमैटो ने माफी मांगी है। जिन्सी के पुलिस इंस्पेक्टर श्याम सुंदर वसुलकर ने कहा कि जोमैटो से खाना मंगाया गया था। मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है, जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नहीं थम रहा पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला, जानें कितना हुआ महंगा
ANI के मुताबिक, औरंगाबाद के रहने वाले सचिन जामधारे ने कहा कि खाना खाने के दौरा उनकी बेटी ने शिकायत की कि पनीर का टुकड़ा काफी कड़ा है। इसके बाद उन्होंने देखा तो वह फाइबर निकला। वहीं होटल के मालिक ने अपनी गलती से इनकार किया है। सचिन के मुताबिक, होटल मालिक ने कहा कि जोमैटो डिलिवरी ब्वॉय ने रास्ते में खाना जरूर बदल दिया होगा। वहीं, घटना पर जोमैटो ने एक बयान जारी किया है, कंपनी ने कहा है कि होटल को ऐप से हटा दिया गया है।
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: Zomato had to ask again for an apology, surprise things out instead of cheese