Teachers के लिए यहां निकली शानदार बंपर नाैकरियां, जल्द करें आवेदन
महंगाई के ज़माने में सभी को नौकरी की तलाश होती है। जिसके लिए सभी कड़ी मेहनत करते है। ज्यादातर लाेग सरकारी नाैकरी की तरफ भागते हैं। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने टीचर के 667 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार अपनी इच्छा से इनको लिए अप्लाई कर सकते है।
शैक्षिक योग्यता
स्नातक डिग्री + बी.एड. / मास्टर डिग्री
पद विवरण
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
19 जुलाई 2018
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु18-35 साल के बीच होनी चाहिए
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन रिटेन टेस्ट और वायवा-वायस टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।
सैलरी
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर- 47,600-1,51,100 /- रुपये
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर – 44,900-1,42,400 /- रुपये
आवेदन कैसे करें
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट के जरिए 19 जुलाई 2018 तक अप्लाई कर सकते है।
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: teachers will get best jobs here career news