घर पर जरुर बनाएं तिल चॉकलेट के लड्डू
सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोगो तिल और गुड़ से बनें व्यंजनों का सेवन करते हैं। जो हमारे स्वाद के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है। आज हम आपको लिए तिल चॉकलेट लड्डू की लड्डू बनाने की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं।
सामग्री-
- 250 ग्राम भुने हुए तिल
- 250 ग्राम खोवा (मावा)
- आधा कप चॉकलेट चिप्स
- 250 ग्राम चीनी
विधि- सबसे पहले भुने हुए तिलों को मिक्सी में हल्का-सा पीस लें। फिर चीनी में थोड़ा पानी डालकर गाढ़ी चाशनी बनाएं फिर कद्दूकस करके खोवा व पिसा हुआ तिल उसमें मिला दें। इस मिश्रण को ठंडा होने दें फिर इसे लड्डू का आकार देकर ऊपर से कुछ चिप्स चिपका कर सजाएं और पेश करें।
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: Sesame chocolate laddus