सर्दी में ऐसे बनाएं घर में रोस्टेड स्वीट पोटैटो सूप, जानिए रेसिपी
सभी को हर दिन कुछ नया और अलग खाने का मन होता है। जो हमारी जीभ को एक नया स्वाद देती है। इसलिए आज हम आपको रोस्टेड स्वीट पोटैटो सूप बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं।
सामग्री-
- शकरकंदी- 2
- शिमला मिर्च- 2 (कटी हुई)
- ऑलिव ऑयल- 4 टेबलस्पून
- प्याज- 2 (मोटे कटे हुए)
- धनिया- 2 स्टिक (कटा हुआ)
- लौंग, लहसुन पेस्ट- 4
- काली मिर्च- 1 पिंच
- लाल मिर्च पाउडर- 0.5 टीस्पून
- नमक- 1 पिंच
- चिल्ली फ्लेक्स- 0.5 टीस्पून (गार्निश के लिए)
- बीन स्प्राउट्स- 5 ग्राम (गार्निश के लिए)
- क्रीम फ्रैसिच- 50 मि.लीटर (गार्निश के लिए)
विधि- सबसे पहले ओवन को 180°C तक प्रिहीट करें। इसके बाद बेंकिंग शीट पर शिमला मिर्च और शकरकंदी रख कर उसपर तेल लगाने के बाद उसे 20-25 मिनट तक रोस्ट कर लें। एक पैन में तेल गर्म करके उसमें प्याज और धनिया को 1 मिनट तक फ्राई करके इसमें रोस्ट शकरकंदी डालकर पका लें।
ठीक इसके बाद सारी सामग्री डालकर 20-25 मिनट तक सब्जियों के सॉफ्ट होने तक पकाए। अब इसमें क्रीम डालकर इसे बीन स्प्राउट्स और चिल्ली फ्लेक्स के साथ गार्निश करें। इसके बाद ही आपका रोस्टेड स्वीट पोटैटो सूप बन कर तैयार है। इसे बाउल में डालकर गर्मा-गर्म सर्व कर सकते हैं।
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: Roasted Sweet Potato Soup recipe