विदेश में पति संग समंदर किनारे इस अंदाज से Enjoy करती नजर आर्इ सनी लियोनी
सनी लियोनी के दीवाने पूरी दुनिया में हैं, वो कुछ भी करें वो सुर्खियां बन जाती हैं। सनी लियाेनी ने बाॅलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनार्इ है। बता दें कि इन दिनाें सनी लियोनी विदेश में छुट्टियां मना रही हैं, इन्हाेंने पति संग अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। यहां इनके दाेस्त भी साथ नजर आ रहे हैं, जहां पर सनी अपने दोस्तों के साथ काफी मस्ती कर रही हैं।
आप देख सकते हैं कि इन वैकेशंस से सनी का एक बार फिर से पुराना हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है, वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी पिछले दिनों अपनी बायोपिक फिल्म 'किरणजीत कौर' में दिखाई दी थी।
इसके बाद वो मैडम तुसाद म्यूजियम में लगे अपने वैक्स स्टैच्यू को लेकर भी काफी लाइमलाइट में रहीं। सनी लियोनी अक्सर ही अपनी हॉटनेस के चलते लाइमलाइट में रहती हैं, सनी का सोशल मीडिया अकाउंट देखें तो पूरा का पूरा उनकी हॉट, बोल्ड और खूबसूरत तस्वीरों से भरा हुआ है। अपनी खूबसूरती से ये लाखाें-कराेड़ाें लाेगाें के दिलाे पर राज करती हैं।
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: Photos: Sunny Leone is Vacationing in Mexico with Husband Daniel