जम्मू-कश्मीर: सेना के घेरे में आतंकी बेटा, खबर सुनते ही पिता ने तोड़ा दम
जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच आए दिन मुठभेड़ चलती रहती है। शोपियां में मंगलवार सुबह से ही आतंकियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ चल रही है। एनकाउंटर में सेना ने 2 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है जबकि 5-6 आतंकी अभी भी घिरे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें एक आतंकी जीनत नाइकू भी शामिल है। अपने बेटे के फंसे होने की खबर को सुनते ही जीनत के पिता मोहम्मद इशाक नाइकू की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
जीनत नाइकू शोपियां के मेमंदर गांव का निवासी है, दो महीने पहले ही वह आतंकियों के साथ जुड़ा था। आपको बता दें कि मंगलवार रात को शुरू हुए इस ऑपरेशन में करीब 5-6 आतंकी एक घर में छुपे हैं। ये आतंकी शोपियां के एक घर में हैं। सुरक्षा बल आसपास के घरों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं. स्थानीय लोगों की पत्थरबाजी पर नियंत्रण पा लिया गया है।
सुरक्षा बलों ने इन्हें घेरा हुआ है। यहां पर सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और पुलिस बल के जवान तैनात है। इन्होंने शोपियां में बेमनीपुरा इलाके की घेराबंदी कर ली है। संयुक्त सुरक्षा बलों की घेराबंदी और फायरिंग के बाद आतंकियों की ओर से भी फायरिंग की गई। इसमें दो जवान घायल हो गए। तड़के गोलीबारी से इस इलाके में सुबह ही गोलियों की आवाज गूंजने लगी।
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: jammukashmir terrorists fathers death in shock encounter