रिंकल कत्ल मामले में जालंधर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (पंकज): काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर की टीम ने लुधियाना में हुए रिंकल हत्याकांड के तीन आरोपियों को असले सहित काबू किया है। जिनमें जालंधर का मशहूर गैंगस्टर गुरमीत सिंह उर्फ बुद्धू लोहारां भी शामिल है। काउंटर इंटेलिजेंस विंग के असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल एचपीएस खख ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लुधियाना में हुए रिंकल हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर भोगपुर में मौजूद है। इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने 3 गैंगस्टरों को दो पिस्तौल व कारतूस और दो कारों सहित काबू कर लिया। पकड़े गए गैंगस्टरों की पहचान गुरमीत सिंह उर्फ बुद्धू लोहारां जालंधर, मनमीत सिंह उर्फ मनी फ्लोरा लोहारां जालंधर व भूपिंदर सिंह उर्फ भिंदा झंडोर निवासी झंडोर होशियारपुर के रूप में हुई है। इनके दो फरार होने में सफल हो गए है।
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: Jalandhar Police Arrested Supari Killer in Rinkle Murder Case