नहीं थम रहा पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला, जानें कितना हुआ महंगा
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से घरेलू बाजार में सोमवार को डीजल के दाम में लगातार 12वें दिन वृद्धि दर्ज की गई। पेट्रोल के दाम में भी पांचवें दिन इजाफा हुआ। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (IOC) के अनुसार देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल की कीमतों में 19 से 20 पैसे और डीजल में 26 से 28 पैसे की बढ़ोतरी से दाम डेढ़ माह के उच्च स्तर पर पहुंच गए। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 71.41 रुपये और 65.71 रुपये प्रति लीटर रहे।
नीरव मोदी लोन घोटाले में लिप्त PNB के दो कार्यकारी चढ़े हत्थे
पेट्रोल डीज़ल के दाम छह दिसंबर के बाद का अपने उच्च स्तर हैं। डीजल 12 दिन में 3.47 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुका है और पेट्रोल पांच दिन में 81 पैसे महंगा हुआ है। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में दोनों ईंधन क्रमश: 76.77 और 68.81 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए। कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 73.23 और 73.85 रुपए प्रति लीटर रहा
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: Increasing in petrol and diesel prices did not stop, know how expensive it is