FIFA 2018 : 40 लाख आबादी वाले देश क्रोएशिया की उम्मीदें कप्तान मोडरिच पर रहेंगी
मास्को : विश्व कप में क्रोएशिया की सफलता के सूत्रधार कप्तान लूका मोडरिच पर बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भी उसी लय को कायम रखने का दारोमदार होगा। क्रोएशिया को अब तक मिली पांच जीत में तीन में मैन आफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले मोडरिच पर अपेक्षाओं का भारी दबाव है। अर्जेंटीना पर ग्रुप चरण में मिली जीत में दो गोल करने वाले मोडरिच ने डेनमार्क और रुस के खिलाफ शूटआउट में भी गोल किये थे।
READ NEWS : श्रीसंत ने एेसी बॉडी बनाई की हर कोई रह गया हैरान, फैंन बोले- हरभजन सिंह की अब खैर नहीं
स्ट्राइकर मारियो मेंडजुकिच ने कहा,‘‘ मैं लूका को काफी समय से जानता हूं। हम क्लब में भी साथ खेले। उसने काफी मेहनत की है और मैं चाहता हूं कि उसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिले।’’ चालीस लाख की आबादी वाले देश के लिये विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचना बड़ी बात है। मोडरिच अतीत की कड़वी यादों को मिटाने के मकसद से फुटबाल के इस महासमर में उतरे थे। वह यूरो 2008 क्वार्टर फाइनल में तुर्की के खिलाफ शूटआउट में पेनल्टी चूक गए थे।
READ NEWS : इंडिया टीम के इस बड़े खिलाड़ी की वाइफ ने साड़ी पहनकर किया कुछ एेसा, लोग रह गए हैरान
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: croatian team hopes to captain modarich