हफ्ते बाद सोमवार को एेसा रहा कारोबार, सोने की कीमत में आई गिरावट
नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर मजबूती के बाद भी मुनाफावसूली से आज वायदा कारोबार में सोना 0.25 प्रतिशत गिरकर 30,932 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना अगस्त 78 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 30,932 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसमें 725 लॉट का कारोबार हुआ।
इसी प्रकार, सोना अक्तूबर 66 रुपये यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,265 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इसमें 33 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सटोरियों की मुनाफावसूली से सोने के भाव में गिरावट रही। हालांकि, वैश्विक बाजार में मजबूत रुख ने गिरावट को थामने का प्रयास किया। इस बीच, सिंगापुर में सोना बढ़कर 1,279.30 डॉलर प्रति औंस रहा।
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: business news