अमेरिका में लड़ने का सपना पूरा करेंगे मुक्केबाज विजेन्दर सिंह
भारत के प्रोफैशनल मुक्केबाज़ विजेन्दर सिंह मुक्केबाजी के मक्का कहे जाने वाले अमरीका में लड़ने का अपना सपना पूरा करेंगे। अपने प्रोफैशनल करियर में सभी 10 मुकाबले जीत चुके ओलंपिक पदक विजेता विजेन्दर ने वीरवार को यहां कहा,‘मेरा यह मुकाबला 2019 में फरवरी के आखिर या मार्च के शुरू में हो सकता है।
इस पाकिस्तानी खिलाडी ने तोड़ा सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने का 82 साल पुराना रिकार्ड
मुकाबले की तारीख अभी तय नहीं हुई है लेकिन इतना तय है कि यह फरवरी-मार्च में होगा।’ 33 वर्षीय विजेन्दर ने हाल ही में जाने-माने मुक्केबाजी प्रमोटर बॉब एरम के साथ कई वर्ष का करार किया था। सुपर मिडलवेट मुक्केबाज विजेन्दर ने अपने 10 मुकाबलों में से एक को छोड़कर बाकी 9 भारत में लड़े हैं। उनका एक मुकाबला इंगलैंड में हुआ था।
सिर्फ 5,799 रुपये में खरीदें Xiaomi का यह शानदार स्मार्टफोन
वह बॉब एरम के टॉप रैंक बैनर तले अगले साल अमरीका में अपना पदार्पण करेंगे। विजेन्दर ने कहा, ‘अमेरिका मुक्केबाजी का मक्का है। मेरा सपना था कि मैं अमरीका में अपना मुकाबला खेलूं और मेरा यह सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है। मेरे प्रमोटर नीरव तोमर मुकाबले की तारीखों को लेकर बात कर रहे हैं और यह मुकाबला अमरीका के विश्व प्रसिद्ध मेडिसन स्क्वेयर में होगा।’
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: Boxer Vijender Singh will fulfill his dream of fighting in America