यूपी में हुई मौत की सुबह, फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से 6 लोगों की गई जान
बिजनौरः उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक कैमिकल फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हुआ और 6 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कैमिकल फैक्ट्री में सुबह तड़के तड़के मिथेन गैस का एक सिलेंडर फट गया, जिससे एक जबरदस्त धमाका हुआ। ये धमाका इतना तेज था कि पूरी फैक्ट्री इस धमाके की चपेट में आ गई। धमाके के बद लोगों को जल्दी जल्दी बाहर निकाला गया और आस पास के इलाके में भी अफरा तफरी का माहौल बन गया।
6 कर्मचारियों की मौत की पुष्टि
आग की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग को बुझाने का काम कर रही है। प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से अब तक इस हादसे में 6 कर्मचारियों की मौत की पुष्टि की गई है। जबकि 8 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। वहीं, 2 लोग बुरी तरह से घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, आज सुबह थाना कोतवाली शहर के नगीना रोड पर स्थित फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिली। आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस बल को तैनात किया गया है। फैक्ट्री में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: Blast in Petrochemical factory in Uttar Pardesh