खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 33 लोग घायल
शिमलाः हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के गोपालपुर में सोमवार को एक निजी बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार 33 लोग घायल हो गए। जिले के एक अधिकारी ने बताया कि जवाहर बस सेवा की बस पंजीकरण संख्या एचपी 28 बी 1989 सोमवार सुबह गोपालपुर में खाई में गिर गई।
विपक्ष की कोलकाता रैली की सफलता के बदले हो रही है ममता के खिलाफ कार्रवाईः नायडू
उन्होंने बताया कि घायलों में से 11 की हालत गंभीर हैं। इनमें से 10 को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जबकि एक को जिले के पालमपुर में एक अस्पताल में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अन्य घायलों का गोपालपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: Bus collides with buses, 33 injured in ditch