विधायक महिपाल ढांडा ने ग्रामीणों को करवाया पार्टी की नीतियों से अवगत
पानीपत : ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा ने आज हलके के गांव फरीदपुर, बाबरपुर, जीतगढ़ व आसन कलां का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। सभी गांवों में पहुंचने पर विधायक महीपाल ढांडा का ग्रामीणों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। वहीं विधायक महीपाल ढांडा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उन्हें मौके पर ही विकास कार्यो के लिए ग्रांट देने की घोषणा की। विधायक ढांडा ने ग्रामीणों को भाजपा सरकार की कल्याणकारी नीतियों से अवगत करवाते हुए कहा कि सरकार की नीतियों का आज प्रदेश में हर वर्ग को लाभ मिल रहा है।
उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान करते हुए कहा कि चुनाव को लेकर पार्टी के कई कार्यक्रम होने वाले हैं और उन्हें सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर कामयाब बनाना है। इस अवसर पर पानीपत मार्किट कमेटी के चेयरमैन अजमेर मलिक, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं पार्षद संजीव दहिया, ब्लाक समिति चेयरमैन प्रदीप चौहान, पार्षद अनिल बजाज, सरपंच जिंदर चीमा, कृष्ण अनेजा सरपंच,अवतार शास्त्री, कर्म सिंह छौक्कर, सोनू सिंगला, बलदेव सरपंच, पवन राणा, देवेंद्र संधू सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: MLA Mahipal Dhanda apprised of villagers' policies of party