अयोध्या विवाद पर SC का बड़ा फैसला- मध्यस्थता कमेटी से मांगी फाइनल रिपोर्ट, रोजाना होगी सुनवाई

नई दिल्लीः सालों से चलते आ रहे अयोध्या भूमि विवाद के फैसले का हर किसी को इंतजार है। सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में राजनीतिक रूप से संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में रोजाना सुनवाई होगी या फिर बातचीत का रास्ता खुला रहेगा, इसका फैसला 2 अगस्त को होगा। सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता कमिटी से 31 जुलाई तक फाइनल रिपोर्ट जमा करने को कहा है।
इसके बाद वह रोजाना सुनवाई पर फैसला करेगा। शीर्ष अदालत ने आज सुनवाई करते हुए कहा कि उसे जस्टिस एफ एम आई कलीफुल्ला के नेतृत्व वाले तीन सदस्यीय पैनल की रिपोर्ट मिली है। कोर्ट रिपोर्ट को देख रहा है। पैनल को 31 जुलाई तक बातचीत जारी रखने को भी कहा। बता दें कि कोर्ट ने पहले 25 जुलाई की फौरी तारीख रोजाना सुनवाई करने के लिए तय की थी। अब कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की तारीख 2 अगस्त तय की है।
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: SC's decision on Ayodhya dispute: Final report sought from mediatory committee, will be heard daily