दिल्ली जल बोर्ड नलों में पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत : केजरीवाल

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली जलबोर्ड यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है कि राष्ट्रीय राजधानी में नलों का पानी साफ और पीने योग्य हो ताकि इसे साफ करने के लिए आरओ की जरूरत न हो। केजरीवाल दिल्ली जलबोर्ड के चेयरमैन भी हैं।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘दिल्ली जलबोर्ड यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ा प्रयास कर रहा है कि आपके नलों में जो पानी आए वह पीने योग्य हो और आपको उसे शुद्ध करने के लिए आरओ की जरूरत न हो, जैसा कि विकसित देशों में होता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि हमारे प्रयास रंग ला रहे हैं। अब हम यह सुनिश्चित करने के लिए भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि आपके नलों में 24 घंटे पानी आए।’’
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: Kejriwal strives to provide potable water to Delhi Jal Board drains