UK में बढ़ी भारतीय छात्रों की 63% संख्या, इस राज्य से हैं सबसे अधिक छात्र

हर साल भारत से छात्र पढ़ने के लिए विदेश जाते हैं और वहीं सेटल होने का सपना देखते हैं और बहुत से लोग विदेश में जाकर सेटल हो भी गए हैं, वैसे तो विदेशों में भारतीय छात्र पढ़ने के लिए जाते हैं, लेकिन इस साल UK में छात्रों की संख्या 63% बढ़ी है। यह आंकड़ा UK सरकार ने दिया है।
बता दें, इस साल 30550 भारतीय छात्रों को वीजा मिला , जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 18730 था। बताया जा रहा है कि भारतीय छात्रों में सबसे ज्यादा छात्र पंजाब से हैं। पिछले कुछ सालों में करीब 270,000 छात्रों ने UK में अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके साथ ही 512,000 लोग विजिट वीजा पर UK पहुंचे।
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: 63% of Indian students in UK increase
More News From international
Next Stories