चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एथेंस पहुंचकर यूनान की यात्रा शुरू की

स्थानीय समयानुसार 10 नवंबर की रात चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एथेंस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचकर यूनान की राजकीय यात्रा शुरू की। शी चिनफिंग ने चीन सरकार और चीनी जनता की ओर से यूनानी सरकार और जनता को हार्दिक अभिवादन किया और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्राचीन सभ्यता वाले देश होने के नाते चीन और यूनान सभ्यताओं के आदान-दान का समर्थन कर विभिन्न सभ्यताओं के सामंजस्यपूर्ण सह-अस्थित्व को बढ़ाते हैं।
बेल्ट एंड रोड पहल निर्माण में चीन और यूनान के सहयोग में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनका का प्रतीक पोर्ट ऑफ़ पिरायुस परियोजना है। वे यूनानी नेताओं के साथ चीन-यूनान संबंधों के विकास पर गहन विचार करने और दोनों देशों के सहयोग के भावी विकास का ब्लूप्रिंट खींचने की प्रतीक्षा में हैं। यूनान की राजकीय यात्रा के बाद शी चिनफिंग ब्राज़ील में होने वाले ब्रिक्स देशों की 11वीं शिखर बैठक में भाग लेंगे।
(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल ,पेइचिंग)
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: Chinese President Xi Chinfing commences visit to Greece after reaching Athens