बैंकाक : छठी आसियान रक्षा मंत्रियों की विस्तृत बैठक आयोजित

छठी आसियान रक्षा मंत्रियों की विस्तृत बैठक 18 नवंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में आयोजित हुई। चीनी रक्षामंत्री वेइ फंग-ह ने इसमें भाग लिया। वेइ ने भाषण देते हुए कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत समान, एकीकृत, सहयोगी, अनवरत नये सुरक्षा विचार ने सह-निर्माण, समान उपभोग और समान जीत के सुरक्षा रास्ते के विकास के लिए एक नई अवधारणा प्रदान की। विभिन्न देशों को एकसाथ मिलकर एक दूसरे का विश्वास करना, समानसुरक्षा प्राप्त करना, हर चीज का ख्याल रखते हुए कदम उठाकर व्यापक सुरक्षा प्राप्त करना, सलाह-मशविरा करते हुए आपसी विश्वास बढ़ाना, सहयोग सुरक्षा प्राप्त करना, विकास पर ध्यान देते हुए समान वृद्धि और निरंतर सुरक्षा प्राप्त करना चाहिए। वेइ ने कहा कि वर्तमान विश्व सौ वर्षों के लिए अभूतपूर्व परिवर्तन से गुजर रहा है। विभिन्न सुरक्षा खतरों और चुनौतियों के सामने चीन विभिन्न देशों के साथ आसियान रक्षामंत्रियों की विस्तृत बैठक तंत्र का स्थिर विकास बढ़ाने, व्यावहारिक सहयोग बढ़ाते हुए विभिन्न प्रकार के कर्मियों का आदान-प्रदान घनिष्ठ करने, मानव भाग्य समुदाय का निर्माण बढ़ाने और एशिया-प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा व स्थिरता, निरंतर शांति बनाए रखने को तैयार है।वर्तमान बैठक में अनवरत सुरक्षा सहयोग बढ़ाने का संयुक्त बयान भी जारी हुआ। बैठक के दौरान वेइ फंग-ह ने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया समेत देशों के रक्षा मंत्रियों से मुलाकात की और सैन्य आदान-प्रदान व सहयोग बढ़ाने तथा समान रुचि वाले मामलों पर विचार-विमर्श किया।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: Bangkok: Sixth ASEAN Defense Ministers' detailed meeting held