'टिप-टिप बरसा पानी' के बाद अब रवीना के हिट नंबर शहर की लड़की...के रीमेक की चल रही हैं तैयारियां

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों क्यों गानों का रीमेक बनाया जा रहा है, जिसमें वो रीमेक किसी को पसंद आता है और किसी को नही। जैसे कि आप जानते ही हैं कि हर तरफ खबरें हैं कि रवीना टंडन के हिट सॉन्ग टिप-टिप बरसा पानी के रीमेक बनाए जाने की खबरें हर तरफ वायरल हो रही हैं। लेकिन अब उसके बाद उनके एक और गाने के रीमेक को लेकर खबरें सामने आ रही हैं।
यह भी पढ़ें:- जानिए सुपर डांसर 3 की विनर रूपसा से जुड़े गहरे राज, इस वजह से सेलिब्रेट नहीं करती अपना बर्थडे
यह भी पढ़ें:- Box Office Collection: केसरी और टोटल धमाल को पछाड़ मात्र 6 दिन में कबीर सिंह ने तोड़े बड़े रिकाॅर्ड, मचा बवाल
जानकारी के लिए बता दें कि, सोनाक्षी सिन्हा अपनी फिल्म खानदानी शफाखाना के साथ बड़े पर्दे पर दोबारा छा जाने को तैयार हैं। उनकी आने वाली कॉमेडी ड्रामा फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही आया था और इसे देखकर पता चलता है कि ये फिल्म मजेदार होगी। फिल्म खानदानी शफाखाना से बॉलीवुड रैपर बादशाह अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं, इस फिल्म में बादशाह एक पंजाबी सिंगर की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें:- 'आर्टिकल 15' की Special स्क्रीनिंग पर पहुंचे फिल्म इंडस्ट्री के ये सुपरस्टार
यह भी पढ़ें:- क्या सुष्मिता सेन ने दिया बॉयफ्रेंड को धोखा? ब्रेकअप के बाद रोहमन ने इस तरह निकाला अपना गुस्सा
खबर है कि फिल्म में एक्टिंग के अलावा बादशाह अपना म्यूजिक भी देने वाले हैं। फिल्म के मेकर्स साल 1996 में आई फिल्म रक्षक के हिट गाने शहर की लड़की को दोबारा बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक सुनील शेट्टी और रवीना टंडन के इस गाने के रीमेक में बादशाह और डायना पेंटी होंगी, डायना को खास इस गाने के लिए चुना गया है। खबर के मुताबिक, ये गाना 27 और 28 जून को मुंबई के स्टूडियो में शूट होगा। सूत्र ने बताया, 'ओरिजिनल गाने के उलट ये रीमेक सॉन्ग मॉडर्न समय के हिसाब से शूट किया जायेगा। जहां ओरिजिनल गाने को रेलवे स्टेशन और अलग-अलग जगहों पर जाकर शूट किया गया था वहीं इस रीमेक गाने को पब में शूट किया जाएगा और ये एक पार्टी नंबर होगा' इस गाने में बादशाह ही रैप करेंगे। वहीं बादशाह का इस फिल्म के जरिए डेब्यू देखने में बेहद दिलचस्प रहेगा।
यह भी पढ़ें:- करण जौहर की दोस्ताना 2 में कपूर खानदान की इस बेटी संग रोमांस करते नजर आएंगे कार्तिक आर्यन
यह भी पढ़ें:- Birth Anniversary: आर डी बर्मन के जीवन से जुड़े हैं कई गहरे राज, अस्पताल के बिस्तर से ही...
यह भी पढ़ें:- इस मशहूर एक्ट्रेस और डायरेक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम का माहौल
यह भी पढ़ें:- मलाइका ने अर्जुन कपूर संग अपने रिलेशन पर मोहर लगा प्यार का इजहार कर कहा- मेरे ...
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: Diana penty and badshah recreate raveena hit song for...