B'day Spl: इस सुपरस्टार ने बदल दिया था इंडस्ट्री के विलेन Ranjeet का नाम, जानिए दिलचस्प किस्सा

हिन्दी सिनेमा जगत में सिर्फ हीरो ही नहीं बल्कि विलेन भी अपने दमदार अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं। आज हम आपको फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर खलनायक रंजीत के बारे में बताने जा रहे हैं खास। बता दें कि आज सुपरहिट खलनायक रंजीत का 73वां जन्मदिन है। आइए आपको बताएं इनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें।
जन्म...
अभिनेता रंजीत का जन्म 12 नवंबर 1946 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। भारतीय वायुसेना की ट्रेनिंग छोड़कर लौटे रंजीत को एक पार्टी में फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला था। रंजीत ने बताया था कि फिल्मों में हिरोइन विलेन के तौर पर सिर्फ उन्हें ही लेना चाहती थीं और इसके लिए वो मेकर्स से डिमांड करती थीं। द कपिल शर्मा शो में पहुंचे रंजीत ने बताया था कि उन्होंने फिल्मों में उन्होंने जिस तरह का किरदार निभाया है, पर्सनल लाइफ में वो इसके अपोजिट हैं। रंजीत ने खुलासा किया था उनका असली नाम गोपाल है।
यह भी पढ़ें:- क्यों संकट में फंसी नवाजुद्दीन-अथिया की Motichoor Chaknachoor ? कोर्ट ने रिलीज पर लगाई रोक
रंजीत ने कहा था, 'मैंने करीब 400 फिल्में की और लगभग सभी में विलेन की भूमिका निभाई। फिल्मों में मैं बुरे व्यक्ति का रोल में नजर आया जो दुनियाभर के सारे ऐब करता, शराब और सिगरेट पीता है लेकिन असल लाइफ में मैं शराब और सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाता हूं। मैं वेजिटेरियन हूं।' उन्होंने कहा कि वो सुनील दत्त के बेहद करीब थे। उन्होंने कहा, 'दत्त साहब ने उन्होंने मेरे जीवन में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने ही मेरा नाम बदलकर रंजीत रखा था जबकि मेरा असली नाम गोपाल है। सुनील को लगता था कि मेरा नाम बड़ा कॉमन सा है इसलिए उन्होंने इसे बदल दिया।'
यह भी पढ़ें:- मुन्नी बदनाम हुई गाने का Rewind सुन आपको लगेगा जोर का झटका, जाने कैसे बदनाम हुआ मुन्ना
रंजीत ने खुलासा करते हुए बताया था कि ज्यादातर हीरोइन फिल्म में विलेन के लिए उनका नाम प्रस्तावित करती थीं। उन्होंने कहा, 'एक्ट्रेस जानती थीं कि मैं कैसी एक्टिंग करता हूं। उन्हें पता था कि मैं सिर्फ विलेन का करेक्टर निभाता हूं लेकिन अंदर से अच्छा इंसान हूं। किसी और विलेन होने के वो कंफर्टेबल महसूस नहीं करती थीं, लेकिन जब मैं फिल्म में होता था तो वे खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करती थीं।'
यह भी पढ़ें:- स्वर कोकिला लता मंगेशकर की बिगड़ी तबीयत, इस सीरियस बीमारी के चलते ICU में भर्ती
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: Bollywood Popular Villain Ranjeet Birthday Special...