कई सालों बाद एक बार फिर पर्दे पर एकसाथ Entertain करने आ रहे हैं काजोल-अजय, हटके होगी फिल्म की कहानी

बाॅलीवुड के सभी स्टार्स की एक्टिंग दर्शकों और फेंस के आकर्षण का केंद्र बनता है। बाॅलीवुड सितारों की जोड़ी दर्शकों को पसंद आती है यही नहीं बाॅलीवुड सितारों की ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों जोड़ियां फेंस और दर्शकों को भाती है, जिनमें एक है काजोल और अजय देवगन की जोड़ी। जिस तरह ये दोनों पर्दे में काॅमेड़ी और इश्क फरमाते हैं उसी तरह रियल लाइफ में भी इनके प्यार के किस्से काफी दिलचस्प है। बता दें, काजोल और अजय देवगन की कॉमिक टाइमिंग 'इश्क' में ही सबसे पहले देखने को मिली थी और निर्देशक इंद्र कुमार ने ही सबसे पहले अजय देवगन से बड़े परदे पर कॉमेडी करवाई हालांकि उन दिनों उनकी इमेज एक एक्शन स्टार की थी। अब एक बार फिर से काजोल और अजय देवगन बड़े परदे पर एक साथ मिलकर कॉमेडी से नया 'इश्क' करने की तैयारी में हैं।
READ MORE: BB13 Promo Shoot: एक्ट्रेस के संग इश्क़ फरमाते सलमान खान को देख इस एक्टर ने लगाई वाट और...
READ MORE: आखिर क्यों फिल्मों से ब्रेक लेना चाहती हैं श्रद्धा कपूर, बताई ये वजह...
काजोल और अजय देवगन ने हाल ही में फिल्म 'यू मी और हम' के पूरे कई सालों बाद फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में साथ काम करेंगे। बता दें, काजोल ही घर पर बॉस होती हैं और अजय देवगन उनकी फरमाइश कभी टालते भी नहीं हैं। काजोल की अपने पति से नई फरमाइश इसी कॉमेडी फिल्म की है। पता ये चला है कि पिछले हफ्ते अपने जन्मदिन पर काजोल अजय से मिलने हैदराबाद पहुंचीं, जहां अजय अपनी फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इन्डिया' की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहां दोनों ने एक कहानी पर चर्चा की।
READ MORE: PM मोदी और सुपरस्टार Khan's को पछाड़ Google पर छाया सनी लियोन का जलवा
कहानी एक ऐसे जोड़े की है जिनके इश्क में कॉमेडी भी शामिल है। अपनी पत्नी से यह कहानी सुनने के बाद अजय देवगन काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने अपनी टीम को इस पर काम शुरू करने को भी कह दिया है। सूत्रों की मानें तो फिल्म की कहानी पर काम शुरू हो चुका है और इसकी शूटिंग भी अगले साल की गर्मियों में शुरू करने की तैयारी है।
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: ajay devgn and kajol will reunite again after long time