BB13 Promo Shoot: एक्ट्रेस के संग इश्क़ फरमाते सलमान खान को देख इस एक्टर ने लगाई वाट और...

कलर्स का बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 13 का आगाज बहुत जल्द होने वाला है। आपकी जानकारी के लिए शबे पहले बता दें कि, सीजन 13 को 29 सितंबर से ऑनएयर किये जाने की जानकारी हैं।
READ MORE: आखिर क्यों फिल्मों से ब्रेक लेना चाहती हैं श्रद्धा कपूर, बताई ये वजह...
सलमान खान इस शो का पहला प्रोमो मुंबई की फिल्म सिटी में शूट कर चुके है। जिसकी जानकारी कलर्स चैनल ने अपने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के प्रोमो शूट की पहली तस्वीर शेयर कर दी है।
READ MORE: PM मोदी और सुपरस्टार Khan's को पछाड़ Google पर छाया सनी लियोन का जलवा
इस तस्वीर में सलमान खान कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स हैं कि सलमान खान ने प्रोमो को नागिन 3 की लीड एक्ट्रेस सुरभि ज्योति और टीवी एक्टर करण वाही के साथ शूट किया है। ये प्रोमो काफी मजेदार बन पड़ा है। जिसमें सलमान खान जॉगिंग करते हुए सुरभि संग फ्लर्ट करते दिखेंगे।
सलमान खान एक्ट्रेस सुरभि को फूलों का गुलदस्ता देंगे। तभी वहां करण वाही की एंट्री होगी। जो कि सुरभि के लवर के रोल में दिखेंगे। वो सुरभि से सलमान खान के दिए फूलों को छीनेंगे। बिग बॉस 13 के थीम को लेकर संशय बना हुआ है।
READ MORE: आमिर खान की बेटी इरा का ये ग्लैमरस लुक आपको भी बना देगा दीवाना, देखें Viral Photos
कहा जा रहा है कि शो की थीम हॉरर होगी। सीजन 12 खास कमाल नहीं दिखा पाया था। एंटरेटेनमेंट के नाम पर शो फीका रहा था। इसलिए मेकर्स सीजन 13 को सुपरहिट और एंटरटेनिंग बनाने की हर मुमकिन कोशिश में जुटे हुए है।
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: BB13 Promo Shoot news